
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर : सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक हर्ष फायरिंग के वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना जफराबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई।
पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए ग्राम हिसामपुर में हुई हर्ष फायरिंग के वीडियो की जांच की और थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार राय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थाना जफराबाद के उप निरीक्षक संजय कुमार की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 127/25 धारा 125 बीएनएस व 27(1)/3 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।गिरफ्तार अभियुक्तशम्भू पुत्र नन्दलाल, निवासी हिसामपुर, थाना जफराबाद, जौनपुर (उम्र 48 वर्ष तथा मदन कुमार पुत्र शम्भू, निवासी हिसामपुर, थाना जफराबाद, को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।