जौनपुरयूपी

योगी सरकार में दलितों और पिछड़ों के साथ हो रहा अन्याय -लाल बिहारी यादव,

योगी सरकार में दलितों और पिछड़ों के साथ हो रहा अन्याय -लाल बिहारी यादव,

न्यूज़ खबर इंडिया 

  • जौनपुर जफराबाद बीते रविवार नेवादा गांव में हुई पिता और दो पुत्रों की निर्मम हत्या के बाद मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने मृतक लालजी की पत्नी प्रभावती देवी और बहू सरिता से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी मनोज राय से अब तक की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी की स्थिति पर भी जानकारी ली गई।

पत्रकारों से वार्ता के दौरान लाल बिहारी यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “राज्य में दलितों और पिछड़े वर्गों के साथ अन्याय हो रहा है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। अपराध चरम पर है और सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है।”

लाल बिहारी यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को विधान परिषद में प्रमुखता से उठाया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो सदन में विरोध भी किया जाएगा

उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को प्रति परिवार एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

इस मौके पर सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, एमएलसी आशुतोष सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधनाथ पाल, जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष नंदलाल यादव, राजेंद्र टाइगर, उमाशंकर पाठक, जवाहरलाल यादव, मेवा यादव, मुन्ना यादव, तौफीक अहमद, आरिफ हबीब, ऋषि यादव, राहुल त्रिपाठी सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!