
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर मोहल्ले में दबंगों ने खेत में काम कर रहे एक युवक पर लाठी, डंडा और गड़ासी से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दबंगों ने मौके पर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और युवक का मोबाइल भी छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीरपुर निवासी सत्यम मौर्य पुत्र जयसिंह मौर्य गुरुवार को अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान गांव के ही कुछ मनबढ़ युवक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा और गड़ासी से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सत्यम मौर्य बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब बचाव में आए तो हमलावरों ने उन्हें भी चोट पहुंचाई। इस दौरान आरोपियों ने पास में खड़ी चार बाइकों को तोड़ दिया और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। जाते-जाते धमकी भी दे गए कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो जान से मार देंगे।
पीड़ित सत्यम मौर्य ने थाना लाइन बाजार में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है