
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कंदरापुर गांव के पास धौरइल मार्ग पर एक स्वीफ्ट कार में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कुछ ही पलों में कार आग के तेज लपटों में घिर गई और देखते ही देखते पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना के समय कार में पांच लोग सवार थे, जो किसी बारात में जा रहे थे।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, कार में बैठे कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे। अचानक कार से धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ, क्योंकि कार सवार लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी किसकी थी और सवार लोग कौन थे।