
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी, लोहता थाना क्षेत्र के लोहरापुर गांव के सामने रिंग रोड फेज-2 पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में ओवरटेक की कोशिश में दो ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना पर लोहता पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान सुरेंद्र यादव (42) निवासी मोलनापुर नत्थपट्टी, कप्तानगंज (आजमगढ़) के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।