
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर।
डॉ. रिज़वी लर्नस अकेडमी के छात्र अवनीश कुमार सरोज ने नीट परीक्षा-2025 में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने यह सफलता अपने कठिन परिश्रम, अनुशासित जीवनशैली और सकारात्मक सोच के बल पर अर्जित की है।
इस प्रतिभाशाली छात्र की शानदार प्रतिभा पर उसके
माता-पिता और परिवार के लोगों के साथ गुरुजनों ने भी बेहद खुशी जताई हैं।
पूर्व में अवनीश ने हाई स्कूल में 95%, इंटरमीडिएट में 92% अंक प्राप्त कर शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण दिया था। नीट की तैयारी के दौरान उन्होंने मॉक टेस्ट, पुराने प्रश्नपत्रों और निरंतर रिवीजन का सहारा लिया। डिजिटल डिवाइस से दूर रहकर उन्होंने अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस रखा।
उनके पिता राम बहादुर सरोज, जो वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय वाराणसी में कार्यरत हैं।
माता ने घर पर अध्ययन के लिए उचित वातावरण दिया।
अवनीश ने कहा कि उनका उद्देश्य एक संवेदनशील चिकित्सक बनकर समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है। उनकी यह सफलता प्रेरणादायक है और सिद्ध करती है कि समर्पण और दिशा सही हो, तो कोई भी सपना साकार हो सकता है।