
न्यूज़ खबर इंडियासंवाददाता
जौनपुर केराकत जनपद आजमगढ़ की देवगांव कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे आरोपी सर्वेश यादव पुत्र रामवध यादव निवासी मीरपुर, केराकत के घर शनिवार को धारा 82 बीएनएस के तहत नोटिस चस्पा किया।
पल्हना चौकी प्रभारी विशाल चक्रवर्ती एवं कांस्टेबल पवन गौड़ द्वारा ढोल (डुगडुगी) बजवाकर दो गवाहों की मौजूदगी में यह नोटिस चस्पा की गई।
बताया गया कि आरोपी सर्वेश यादव के विरुद्ध धारा 309(4) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा कई बार दबिश देने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। आरोपी बार-बार अधिपत्र की तामील से बचते हुए फरारी में रह रहा था।
चौकी प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के निर्देश के अनुसार अब आगे कुर्की की कार्रवाई की जाएगी यदि आरोपी शीघ्र गिरफ्तार नहीं होता।