
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर प्रयागराज-शाहगंज मार्ग पर लोहिन्दा चौराहे के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 19 वर्षीय शनि गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा ममेरे भाई विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया।
बहन की शादी की खुशियाँ पल भर में मातम में बदलीं
मूलतः सदरुद्दीनपुर गांव के दलित बस्ती निवासी लाल बहादुर उर्फ लल्लू के छोटे बेटे शनि के घर में इन दिनों बहन सीमा की शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। शादी की तारीख 17 जून तय थी। उसी सिलसिले में शनिवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे शनि, अपने मामा के लड़के विक्रम के साथ दहेज में दी गई नई बाइक से शादी का कार्ड बांटने निकला था। लेकिन किसे पता था कि यह उसका आखिरी सफर होगा।
जैसे ही दोनों युवक लोहिन्दा चौराहे के पास पहुँचे, सुजानगंज की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सीधे बस के नीचे चली गई। शनि की मौके पर ही मर्मांतक मौत हो गई, जबकि विक्रम बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोग जब तक मदद को पहुँचते, बस चालक फरार हो चुका था।