जौनपुरयूपी

गांव में मिनी स्टेडियम से दर्जनों गांवों के युवाओं को मिलेगा लाभ – ”गिरीश चंद्र यादव

खेल एवं युवा कल्याण मंत्रीगिरीश चंद्र यादब ने नवनिर्मित पंचायत भवन एवं खाद्यान्न केंद्र का किया लोकार्पण 

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता अर्पिता

जौनपुर। शुक्रवार शाम डोभी ब्लॉक के बरामनपुर गांव में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने नवनिर्मित पंचायत भवन एवं खाद्यान्न केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि बरामनपुर में शीघ्र ही खेल मैदान (मिनी स्टेडियम) के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी, जो तकनीकी कारणों से रुका था।

मंत्री ने कहा कि “प्रदेश के कई जिलों की तरह यहां भी मिनी स्टेडियम की स्वीकृति तकनीकी कारणों से रुकी थी, लेकिन यह गतिरोध जल्द समाप्त किया जाएगा। बरामनपुर जैसे प्रमुख संपर्क वाले गांव में मिनी स्टेडियम से दर्जनों गांवों के युवाओं को लाभ मिलेगा।”

इस दौरान श्री यादव ने केंद्र और राज्य सरकार की अनेक विकास योजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि:

जौनपुर में रिंग रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिससे आवागमन आसान होगा।

गोमती नदी घाटों के सौंदर्यीकरण, लाइटिंग व्यवस्था और फोरलेन पुल से दृश्यावलोकन अब जौनपुर की पहचान बन गए हैं।

सीवर लाइन, गैस पाइप लाइन और शीतला चौकिया धाम के सौंदर्यीकरण के कार्य भी प्रगति पर हैं।

जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगातार केंद्र व विभिन्न मंत्रालयों की योजनाएं लाने का प्रयास जारी है।

उन्होंने बरामनपुर के अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा योजना से इसका कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इसके साथ ही हाई मास्ट लाइट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष (मछलीशहर) डॉ. अजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख के डी सिंह, प्रमुख उद्यमी प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, प्रधान संजय सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!