
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर चन्दवक थाना क्षेत्र अंतर्गत खुज्जी मोड़ पर दो ट्रकों की टक्कर मे दो गंभीर रूप से घायल हो गए वही वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग पर गाड़ियों की लम्बी जाम लग गयी सुचना पर पहुंची चंदवक पुलिस किसी तरह कटर से काट कर ट्रक से दीपक पुत्र हरेंद्र पन्नूगंज सोनभद्र व कालीचरण पुत्र मंगल चौहान चुनार मिर्जापुर को घायल अवस्था मे निकाल सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बिरीबारी भेजा गया जहा डाक्टरो ने दोनो की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है वही चन्दवक पुलिस घंटो मस्कक्त के बाद किसी तरह लगी वाहनों की जाम छुड़ाने मे सफल रही