जौनपुरयूपी

कृषि स्नातकों के लिये स्वरोजगार का सुनहरा अवसर

कृषि स्नातकों के लिये स्वरोजगार का सुनहरा अवसर

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता

जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा कृषि स्नातकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि निवेश के साथ-साथ कृषि प्रसार सेवाये उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ’प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन’ (एग्रीजंक्शन) योजना’ जनपद-जौनपुर में संचालित है। पात्रता:- जनपद में निवास करने वाले बेरोजगार जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा कृषि व्यवसाय प्रबन्धन-उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन, जो किसी राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों से डिग्रीधारी है, जो आई0सी0ए0आर0/यू0जी0सी0 द्वारा मान्यता प्राप्त हो, पात्र होंगे। आयु 40 वर्ष से अधिक न हो, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं को आयु में अधिकतम 5 वर्ष की छूट। चयन प्रक्रियाः जनपद स्तर पर जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा चयन किया जायेगा। आवेदन प्रक्रियाः आवेदनकर्ता द्वारा आवेदन कृषि विभाग की विभागीय वेबसाइड अथवा पर दिये गये लिंक के माध्यम से आन्लाईन किया जायेगा। आवेदन पत्र आन्लाईन प्रक्रिया द्वारा ही स्वीकार्य होगा। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्न है:- जन्म प्रमाण पत्र (हाईस्कूल मार्कशीट), आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, शपथ-पत्र, हाईस्कूल मार्कशीट, इण्टरमीडिएट मार्कशीट, स्नातक मार्कशीट। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 जुलाई निधारित है। आवेदन करने हेतु कोई भी शुल्क देय नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!