
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
गाजीपुर। मनिहारी ब्लाक के परवां निवासी सपा नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य लालू यादव के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरी यादव ने काशी नगरी बी.एच.यू में अंतिम सांस ली, इन्होने इंदिरा गांधी द्वारा लगाये गये आपातकाल का खुला विरोध किया था, जिसके कारण 29 जून 1975 को जेल जाना पड़ा था, हरी यादव पेशे से किसान थे, बहुत सरल स्वभाव के ईमानदार व्यक्ति थे, उनके छोटे बेटे लालू यादव ने बताया कि पिता जी लगभग एक सप्ताह से अस्वस्थ थे जिला चिकित्सालय गाजीपुर के विशेषज्ञो द्वारा ईलाज चल रहा था, बीते 24 जून को अचानक तबियत बिगड़ने लगी तो बी.एच.यू रेफर कर दिया गया, वहां ईलाज के दौरान निधन हो गया