
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी पार्टी और केंद्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाला अपना दल (सोनेलाल) इन दिनों अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक फैसले को लेकर नाराज है। मामला उन नेताओं की दोबारा नियुक्ति का है, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अपना दल (एस) से पहले ही निष्कासित किया जा चुका है।
अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष आर. पी. गौतम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। उन्होंने भाजपा द्वारा निगम और बोर्डों में फिर से मनोनीत किए गए नेताओं की नियुक्ति को गठबंधन धर्म के खिलाफ बताया है और तत्काल प्रभाव से उन्हें हटाने की मांग की है।