
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी अपर मुख्य सचिव वित्त/बेसिक दीपक कुमार ने मंगलवार को फूलपुर स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुराने कमरे में स्थापित स्मार्ट क्लास को नए भवन में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव दोपहर पिंडरा ब्लॉक के इस विद्यालय में पहुंचे और प्राधनाध्यापक कुंवर पकंज सिंह से छात्र संख्या के बाबत जानकारी लेने के साथ ही नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए इस दौरान 75 साल पुराने कमरे में चल रहे स्मार्ट क्लास को नया भवन बनाकर उसमे शिफ्ट करने का निर्देश बीएसए को दिया। अपर मुख्य सचिव ने इस दौरान लाइब्रेरी कक्ष में किताबों की स्थिति के साथ पुस्तक वितरण रजिस्टर को देखा। उन्होंने बीएसए से जिले के सभी स्कूलों में इस तरह की लाइब्रेरी स्थापित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीबीटी, पुस्तक वितरण, नामांकन, कंप्यूटर लैब, आधार कार्ड की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश बीईओ पिंडरा विनोद कुमार मिश्रा को दिए इसके पूर्व विद्यालय परिसर पहुंचने पर स्कूल की छात्राओं और बीईओ द्वारा फूलों का गुलदस्ता से स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान जेडी अशोक कुमार सिंह, बीएसए भोलेन्द्र प्रताप सिंह, बीईओ विनोद मिश्रा, आदि अधिकारी व कर्मचारी के साथ शिक्षक मौजूद रहे।