
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार अपराह्न को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नाईट मार्केट से 25 दुकानों को खाली कराया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर की गई, जिसमें अपर नगर आयुक्त संगम लाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में निगम की टीम मौजूद रही।
अभियान के दौरान अंधरापुल से रोडवेज तक नाईट मार्केट की दुकानों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम को भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा। मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा माइक से अनाउंसमेंट कराया गया कि शेष दुकानों को 48 घंटे के भीतर स्वयं खाली कर दिया जाए, अन्यथा नगर निगम बलपूर्वक हटाने की कार्रवाई करेगा।
नगर निगम ने पहले ही दुकानदारों को दुकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया था, लेकिन अनुपालन न होने पर अब सख्त एक्शन लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में नाईट मार्केट की आड़ में कई अनैतिक गतिविधियाँ संचालित हो रही थीं, जिससे क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही थी। इसके साथ ही दुकानों की अव्यवस्था और गंदगी से आम जन को आने-जाने में भी दिक्कत होती थी। नगर निगम प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि 48 घंटे के भीतर दुकानदारों ने दुकानें खाली नहीं कीं तो अगली कार्रवाई और अधिक सख्त होगी।