
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। थाना पवारा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी जब अंतरजनपदीय गो-तस्कर व शातिर अपराधी मनोज यादव के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से अवैध असलहा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को थानाध्यक्ष रमेश कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध बदमाश कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम बरेठी नहर पुलिया के पास पहुंच गई और संदिग्ध का इंतजार करने लगी।
कुछ देर बाद एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में थानाध्यक्ष ने आत्मरक्षार्थ दो राउंड फायरिंग की। फायरिंग बंद होने के बाद जब पुलिस ने आगे बढ़कर देखा, तो पाया कि बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गौरामाफी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ बताया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।