
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर नगर पंचायत कजगांव के गद्दीपुर वार्ड निवासी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक राधेमोहन मिश्र की चतुर्थ पुण्यतिथि शुक्रवार को स्मृति दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके संघर्षमयी जीवन और शिक्षा क्षेत्र में किए गए योगदान पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि राधेमोहन मिश्र ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर न केवल अपने गांव और जिले, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। वे उस दौर में भी घर-घर जाकर लोगों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित करते थे, जब शिक्षा को लेकर समाज में जागरूकता बेहद कम थी। उनका जीवन समर्पण, सेवा और प्रेरणा का प्रतीक रहा।
कार्यक्रम में राधेश्याम मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, महेंद्र, नरेंद्र, सत्य प्रकाश, संतोष मिश्रा ‘सुग्गू’, विपिन कुमार, शैलेश कुमार, विकास कुमार और मनोज कुमार शाश्वत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।