
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दि0-30.06.2025 को वादिनी मुकदमा का एक प्रार्थना पत्र माननीय न्यायालय जौनपुर अन्तर्गत धारा 173(4) बी0एन0एस0एस0 प्राप्त हुआ जिसमें विपक्षीगण 1.मिठाई पुत्र अयोध्या 2. सतई पुत्र अयोध्या 3. शिवप्रसाद पुत्र गोमती निवासीगण उदईपुर दीपी थाना खुटहन जौनपुर, के द्वारा आवेदिका को शौच के लिए जाते समय सरसों के खेत मे पकड़ लेना व जमीन पर पटक कर जबरदस्ती एक-एक कर बलात्कार करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ जिस पर जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 172/2025 धारा 70(1),115(2),351(3) बीएनएस पंजीकृत हुआ था ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 04.07.2025 को थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा पिलकिछा तिराहे से अभियुक्त मिठाई उर्फ मिठाईलाल पुत्र अयोध्या प्रसाद नि0 उदयीपुर दीपी थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र करीब 46 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।