
न्यूज़ खबर इंडिया
गाजीपुर। थाना रेवतीपुर पुलिस द्वारा 37 पेटी अंग्रेजी शराब / बीयर (कुल मात्रा 353.16 ली0) ,अनुमानित कीमत करीब (2 लाख 50 हजार रु0/) – के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा अभियुक्त 01. केशव पटेल पुत्र उमेश चौधरी उर्फ बहादुर चौधरी नि0ग्राम रेडीया थाना करहगर चौकी बढहरी जनपद रोहताश बिहार उम्र करीब 25 वर्ष को ग्राम नगदीलपुर से अठहठा जाने वाले रास्ते के चौराहे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। नाम पता गिरफ्तार अभियक्त- 1. केशव पटेल पुत्र उमेश चौधरी उर्फ बहादुर चौधरी नि0ग्राम रेडीया थाना करहगर चौकी बढ़हरी जनपद रोहताश बिहार उम्र करीब 25 वर्ष।