Uncategorized
तेज रफ़्तार ट्रैक्टरसे कुचलक किशोर की हुई मौत,
तेज रफ़्तार ट्रैक्टरसे कुचलक किशोर की हुई मौत,

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर चन्दवक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिसामपुर मे तेज रफ़्तार ट्रैकटर से कुचल कर किशोर की मौके पर मौत हो गयी सूचना पर पहुंची चंदवक पुलिस शव, ट्रैकटर व चालक सहित कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है
हिसामपुर निवासी आयुष राजभर पुत्र अजय राजभर मंगल वार की रात लगभग सात बजे सायकिल से गांव मे काम से जा रहा रहा था हिसामपुर ग्राम प्रधान के जैसे ही घर के समीप पंहुचा ही था की सामने से आ रही तेज रफ़्तार ट्रैकटर के नीचे आ गया जिसके पहिया शरीर पर चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गयी
सूचना पर पहुंची चंदवक पुलिस लाश सहित ट्रैक्टर व चालक क़ो कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटे रहे
ट्रैक्टरvग्रामप्रधान बोदरीसाहब लाल जायसवाल का बताया जा रहा है