
न्यूज़ खबर इंडिया
चंदौली मुगलसराय थाना अंतर्गत कटेसर स्थित गंगा किनारे दशावमेध घाट के ठीक सामने चरी के खेत में बबूल के पेड़ से लटकता मिला अज्ञात कंकाल का शव स्थानीय नागरिक लल्लू यादव क्षेत्र पंचायत कटेसर से मिली सूचना के मुताबिक शव बुरी तरह सड़ा गला हुआ था। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गगनराज सिंह द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम करवाई में जुट गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शव के पास से टोटो की चाबी, एक छोटा बिना सिम का मोबाइल,वही सौ मीटर की दूरी पर बिना पहिए और बैटरी का टोटो भी मिला है ।