
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर गौराबादशाहपुर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 30.06.2025 को वादिनी मुकदमा की लिखित तहरीर बाबत अपनी भतीजीयों को मो0नं0 7389322932 का धारक नाम पता अज्ञात द्वारा बहला फुसला कर कही ले जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 141/2025 धारा 137(2)/87 BNS बनाम मो0नं0 7389322932 का धारक नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कर विवेचना व अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु उ0नि0 श्री रामलाल को सुपुर्द की गयी थी ।
*बरामदगी का विवरणः-*
दिनांक 09.07.2025 को वादिनी मुकदमा उपस्थित थाना आयी तथा एक किता प्रा0 पत्र दाखिल किया गया कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 141/2025 धारा 137 (2) /87 बीएनएस से संबंधित पीड़िता अपहृता नेहा व स्नेहा को काफी खोजबीन बाद मिल गई है जिनको थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर पर आवश्यक कार्यवाही हेतु लेकर आयी हूँ के सम्बन्ध मे दाखिल किया जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीडिता/अपहृताओ को म0का0 प्रिया सोनकर की सुपुर्दगी मे अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु दिया गया ।