
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर थानाध्यक्ष श्री विक्रम लक्ष्मण सिंह के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 11.07.2025 को थाना बक्शा पुलिस द्वारा मा0न्यायालय द्वारा जारी NBW वारन्ट के क्रम में तीन नफर वारण्टी अभियुक्त 1. राजेश पुत्र झुलई हरिजन 2. रमेश पुत्र झुलई हरिजन 3. दिनेश पुत्र झुलई हरिजन निवासी गण ग्राम कुल्हनामऊ थाना बक्सा जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु.नं. 1646/12 धारा 323/324/504/506 राज झुलई थाना बक्शा जनपद जौनपुर को नियमानुसार उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए सम्बन्धिंत न्यायालय भेजा गया ।