
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चंद्र यादव ने जिले में कुल 171.49 लाख रुपये की लागत से बनने वाली छह सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये कार्य दो योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे हैं।
राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत 104.41 लाख रुपये की लागत से चार सड़क परियोजनाओं तथा चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन विभाग की एकमुश्त योजना के अंतर्गत दो संपर्क मार्गों के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी अनुमानित लागत 67.08 लाख रुपये है।
शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष कमलेश निषाद, अजय यादव, अजय सिंह, सभासद सतेंद्र सिंह मुन्ना, सीपीन सिंह, जय सिंह, चुनमुन सिंह, नंदलाल यादव, सुनील यादव, राजेन्द्र मौर्य, बसंत प्रजापति, दीपक मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, जटाशंकर और शिवकुमार मौर्य सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।