
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी। काशी के अति व्यस्त लहुराबीर चौराहा मार्ग से जहां बड़े-बड़े अधिकारियों और सुबे के मुख्यमंत्री से लेकर जन प्रतिनिधि नेताओं का आवागमन होता है। वही लहुराबीर पुलिस चौकी के ठीक पीछे हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा कई महीनो से अपने साफ सफाई और रख रखाव और अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है। जहां एक और पूरे बनारस को लाइट और साफ सफाई से जगमग कर दिया गया। वही हमारे महापुरुषों के प्रतिमा के पास लाइट न लगना और उनकी अनदेखी करना बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। इस पर न प्रशासन का और ना ही जनता के किसी प्रतिनिधि या नेता का ध्यान जा रहा है*।