
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी जनप्रतिनिधियों व जनता के फोन अवश्य उठाएं तथा विद्युत से जुड़ी शिकायतों का समाधान अगली बैठक से पहले सुनिश्चित करें।
विद्युत दुर्घटनाओं में पात्र लोगों को क्षतिपूर्ति देने, जर्जर तारों को बदलने तथा आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश भी दिए गए।
सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर यदि कहीं धन उगाही या चंदा वसूली की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा