
न्यूज़ खबर इंडिया
गाज़ीपुर भाँवरकोल- मच्छटी चौकी इंचार्ज श्याम सिंह ने बताया कि सुबह पौने दस बजे के करीब स्थानीय थाना क्षेत्र के मच्छटी चौकी अंतर्गत पातालगंगा के पास गाज़ीपुर बक्सर मुख्य मार्ग पर तेज रफ़्तार के चलते एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर गड्ढे मे पलट गई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर दल बल के साथ पहुंचे।
पूछताछ करने पर ड्राइवर मतलूक खान पुत्र असगर अली निवासी ग्राम कोट, थाना मंडावर, जिला दोसा , राजस्थान ने बताया कि ये पलटी हुई ट्रेलर मेरी ही है और मै बक्सर से गाज़ीपुर जा रहा था तभी अचानक तेज रफ़्तार से गाज़ीपुर की तरफ से हॉर्न बजाते हुए एक डम्पर आ रहा था डम्पर की रफ़्तार इतनी तेज थी कि लगा कि भयानक टक्कर हो जाएगी इसलिए टक्कर से बचने के चक्कर मे अचानक सडक से निचे गाड़ी को उतारना पड़ा और अनियंत्रित होकर मेरी ट्रेलर गड्ढे मे पलट गई। संयोग से ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गये।
ट्रेलर के पलटने पर हादसे को देखने हेतु एवं राहत कार्य हेतु ग्रामीणों की भीड़ भी काफी देर तक लगी रही।
ग्रामीणों का कहना था कि आये दिन तेज रफ़्तार से लोगों का रोड पर चलना मुहाल है।