
न्यूज़ खबर इंडिया
गाज़ीपुर शेरपुर,भांवरकोल। गंगा नदी के जलस्तर में हो रही अभूतपूर्व वृद्धि ने इलाके के कई सम्पर्क मार्गों को पानी में डुबो दिया है । गंगा नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र के अनेक रास्ते पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं । जलस्तर की इस वृद्धि से शेरपुर में कटान रोधी कार्य भी बुरी तरह प्रभावित होकर ठप हो गया है ।
*ग्रामीणों की चिंता और आरोप*
ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग द्वारा गंगा किनारे हो रही कटान को रोकने के लिए बाढ़ आने से पूर्व ही कार्य को पूर्ण कराया गया होता, तो अब तक कार्य पूर्ण हो गया होता । उनकी चिंता है कि अगर जलस्तर में वृद्धि इसी तरह जारी रही तो शीघ्र ही दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर जाएंगे ।
*आवागमन ठप और फसलें डूबी*
शेरपुर कलां से आमघाट और बीरपुर की सड़क इस मार्ग पर दो फीट पानी बह रहा है , जिससे आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया है।
– *दियारा जाने वाले रास्ते*: गंगा के जलस्तर में वृद्धि से दियारा जाने वाले कई रास्ते जलमग्न हो गए हैं ।
– *फिरोजपुर में बाढ़ का पानी*: फिरोजपुर में बाढ़ का पानी दलित बस्ती में प्रवेश करने लगा है । बाढ़ का पानी धर्मपुरा से आगे आमघाट, रानीपुर पखनपुरा होते हुए कुंन्डेसर से आगे बढ़ गया है ।
– *फसलें डूबने की समस्या*: भांगड़ किनारे के खेतों में बोई गई फसल डूबने लगी है । और अब गाँव के किनारे पानी पहुँचने लगा है ।
– वहीं गंगा नदी किनारे शेरपुर, फिरोजपुर, पालिया इत्यादि गांवो में बोई गई परवल, मिर्च, मक्का, इत्यादि की फसल पूरी तरह डूब गई है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।