गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित गोतस्कर गिरफ्तार
गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित गोतस्कर गिरफ्तार

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर प्र0नि0 जफराबाद के नेतृत्व में थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 175/25 धारा- 3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त 1.जंगबहदुर यादव पुत्र स्व0 रामबली निवासी धनेजा थाना जफराबाद जौनपुर उम्र 48 वर्ष को मुखबीर की सूचना के आधार पर जगदीशपुर के पास से दिनांक-21.07.2025 को समय करीब 09.20 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पूछतांछ का विवरणः-
अभियुक्त जंगबहदुर यादव पुत्र स्व0 रामबली निवासी धनेजा थाना जफराबाद जौनपुर उम्र 48 वर्ष
से पूछताछ करने पर बताया कि हम सभी मिलकर गौ तस्करी का कार्य कर अपना घर चलाते है जिसमे थाना जफराबाद पर दिनांक 20.5.2025 को मु0अ0सं0-115/25 धारा-3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 11 पशु क्रुरता अधि0 व 132/121(1) बीएनएस थाना जफराबाद जौनपुर पंजीकृत किया गया है ।