उत्तरप्रदेशजौनपुर

परीक्षार्थी की बिना पहचान के नहीं होगा परीक्षा में प्रवेश: जिलाधिकारी

परीक्षार्थी की बिना पहचान के नहीं होगा परीक्षा में प्रवेश: जिलाधिकारी

 

न्यूज़ खबर इंडिया 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षाअधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा 27 जुलाई को रविवार के दिन आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक एक पाली में आयोजित होगी। जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22,176 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा को पारदर्शी, नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 47 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक सभी संबंधित अधिकारियों को उनके

दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान पूर्व में ही चेक कर ले, परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित की जाए जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार असुविधा का सामना न करना पड़े। आयोग के दिए गए दिशा निर्देशानुसार परीक्षा संपादित कराई जाएगी, किसी भी प्रकार की अवहेलना की दशा में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापक संवेदनशीलता बरतते हुए परीक्षा संपन्न कराएंगे। परीक्षार्थी की बिना पहचान सुनिश्चित किया प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कार्यशाला में बताया गया कि पर्यवेक्षक सुनिश्चित कराएंगे कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी ओएमआर शीट तथा प्रश्न पत्र पर अंकित बारकोड का मिलान अवश्य कर लें। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!