उत्तरप्रदेशवाराणसी

दराज में रखे रुपए व जेवरात चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी गये आभूषण (4.50 लाख रुपए के),1,15,720/ नगदी किया बरामद 

 

न्यूज़ खबर इंडिया 

वाराणसी 28 मई 2025 को थाना सिगरा पर आवेदक के घर में डुप्लीकेट चाभी इस्तेमाल कर हुए लाखों के आभूषण व नगदी की चोरी होने पर 12 जून को दी गयी तहरीर पर डीसीपी काशी गौरव वंशवाल व एडीसीसी सरवणन टी. के निर्देशन में तथा‌ एसीपी चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित सिगरा पुलिस टीम द्वारा सीसी फुटेज व सर्विलांस की मदद से आवेदक के यहां डेढ़ माह पहले तक काम करने वाले अभियुक्त शिवम् उपाध्याय पुत्र अज्ञात निवासी नरायन पुर मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात एक सिकड़ी,एक हाथ का ब्रेसलेट,दो सोने की अंगूठी,एक पल्सर मोटर साइकिल और 1,15,720/ नगदी भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए चोर को मंगलवार को मीडिया के सामने पेश करते एसीपी चेतगंज ईशान सोनी ने बताया कि अभियुक्त शिवम उपाध्याय से कड़ाई से भागने का कारण पूछने पर बताया कि मैंने अपने पहले मालिक जिनकी साड़ी की दुकान पर मैं काम करता था। दिनांक 28 मई 2025 को मैंने उनके घर में घुसकर उनकी बजाज पल्सर मोटरसाइकिल व उनके कमरे के दराज से सोने की एक सिकड़ी, सोने का हाथ का ब्रेसलेट, दो सोने की अंगूठी,1,75,000/ नगदी चोरी कर लिए थे। चोरी करके मैं यह सब सामान लेकर अपने घर मिर्जापुर चला गया था। चोरी के गहने व नगदी रुपए कपड़े की एक झोले में रखकर मैंने चोरी की हुई पल्सर मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छुपा कर रखा हुआ था। जरूरत पड़ने पर कुछ रुपए निकाल कर खर्च भी किए थे। गहना व शेष रुपये मोटरसाइकिल के सीट के नीचे छुपा कर रखे रहता था। मुझे लगा की चोरी किए हुए काफी दिन हो गए अब वाराणसी जाकर बाइक व गहने बेचना जरूरी है। मैं एनईआर पार्क में ग्राहक की तलाश में जा रहा था कि अचानक पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया। यह जो मेरे पास बाइक है, वह चोरी की बाइक है। इस बाइक की गद्दी के नीचे चोरी किए गए गहने और शेष नगद रुपया भी है। गिरफ्तार अभियुक्त को भा0द0वि0 की धारा 305(ए),317(2) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सिगरा थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, उ0नि0 विकल शाण्डिल्य, उ0नि0 पुष्कर दूबे चौकी इंचार्ज नगर निगम रोहित तिवारी चौकी इंचार्ज सोनिया सत्यदेव गुप्ता,का0 नीरज मौर्या,का0 बीरेन्द्र यादव, का0 अखिलेश कुमार गिरि,का0 प्रशान्त‌ तिवारी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!