उत्तरप्रदेशचन्दवकजौनपुर
पुरानी रंजिश को लेकर मनबढो ने युवक पीटा
पुरानी रंजिश को लेकर मनबढो ने युवक पीटा,

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता अर्पिता
चंदवक जौनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौडी गांव में सोमवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर युवक की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी वहीं परिजनों ने इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरी बारी भर्ती किया है जहाँ ईलाजरत है
परिजनों का आरोप है कि किशन अपने घर के सामने खड़ा था तभी गांव के विक्की राजू सभाजीत व राजन उसे घेर लिया पुरानी रंजिश को लेकर उसकी पिटाई कर दी वह बुरी तरह घायल हो गया आनन फानन मे परिजनों ने ईलाज के लिए सी एच सी डोभी भेजा जहां बेहतर ईलाज के लिए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया