उत्तरप्रदेशजौनपुर

विद्युत करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत,

विद्युत करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत,

 

न्यूज़ खबर इंडिया जौनपुर :बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव निवासी हेमंत मिश्रा का एकलौता पुत्र की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी स्वजनों को जैसे ही इस मदहुस की खबर लगी घर में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समर्थ मिश्रा (11) वर्ष घर से दूर अपने खेत में गया हुआ था। अचानक शुक्रवार को तेज आंधी और पानी आने की वजह से खेत में लटका 440 वोल्ट का एल टी तार खेत में गिर गया और उसमें विद्युत प्रवाहित हो रही थी समर्थ भूलवश उसी जगह चला गया जहां उसको करंट लग गया जब आस पास के लोगों की निगाह समर्थ पर पड़ी तों लोग सूखा बास लेकर दौड़े तों देखा कि समर्थ बेहोशी हालत में पड़ा था उसको आनन फानन में एक निजी चिकित्सालय लें गये लेकिन डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये मड़ियाहू भेज दिया। वहां के चिकित्सको ने देखने के पश्चात समर्थ को मृत घोषित कर दिया जैसे ही इसकी सूचना स्वजन व ग्रामीणों को लगी घर में कोहराम मच गया। स्वजनों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से ऐसी दुःखद घटना घटी है अगर बिजली विभाग पहले ही चेत लेता तों ऐसी घटना नहीं होती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!