
चंदवक जौनपुर संवाददाता
चन्दवक, सरकार डाल डाल तो कोटेदार भी पात पात की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं,
सरकार ने गरीबों की भलाई के लिए दिए जा रहे राशन को सही ढंग से वितरण करने के उद्देश्य से ऐसा कांटा वितरित किया है कि जब तक अंगूठा नहीं लगेगा तब तक तौल नहीं हो पाएगी, मगर कोटेदार भी इससे चार कदम आगे बढ़कर चोरी को अंजाम दे रहे हैं, पहले लोगों का अंगूठा लेते वक्त सामान रख कर अंगूठा ले लेते हैं, फिर दूसरे या तीसरे रोज पुरानी पद्धति के अनुसार तौल कर राशन की चोरी कर रहे हैं ऐसा एक नहीं बहुत ऐसे कोटेदार करते हैं लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है की चंदवक बाजार स्थित सुदामा देवी कोटेदार ने तो अंगूठा लगवाकर भी जुलाई का राशन वितरित नहीं किया जिसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा गया, अगस्त माह का राशन बांट रहे कोटेदार से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया की जुलाई माह का राशन बांट चुके हैं अगस्त का बांट रहे हैं वहीं उपभोक्ताओं का कहना है की जुलाई माह का राशन कोटेदार द्वारा दिया ही नहीं, और अगस्त माह का राशन बांटा जा रहा है,जो की सरासर ग़लत है हम लोगों का जुलाई माह का राशन मिलना चाहिए, लोगों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इसकी जांच कराकर दोषी कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाय