उत्तरप्रदेशवाराणसी
काशी पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, काशी विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन-अर्चन
काशी पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, काशी विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन-अर्चन

न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी :- फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा रविवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधा काशी विश्वनाथ मंदिर गए। यहां विधि-विधान से बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन-पूजन किए। कार से उतरते ही उन्हें देखते के लिए भीड़ जुट गई। फोटो खींचने और रील्स बनाने की होड़ सी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने सभी को किनारे हटाया।
बड़े पर्दे यानी फिल्मों में उम्दा अभिनय करने के लिए आशुतोष राणा जाने जाते हैं। काशी में उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए। विश्वनाथ धाम के पास पहुंचते ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए। आशुतोष राणा की वीडियो बना रहे लोगों को मना किया गया लेकिन वे नहीं माने।