
न्यूज़ खबर इंडिया (संवाददाता अर्पिता)
चन्दवक /जौनपुर
चन्दवक स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम चिटकों व मड़ार गांव के तीन घरों में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम नगदी सहित करोडो रुपए के जेवर चोरी कर चंपत हो गये
चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम चिटकों में छत के सहारे तो ग्राम मड़ार में सुशीला देवी पत्नी रामआसहरे की खिड़की तोड़ कर घर में घुसे चोरों ने नकद व लगभग एक करोड से अधिक के गहनों पर हाथ साफ कर दिया
चोरी की बड़ी घटना की जानकारी होते ही जहां पीड़ित परिवार के होश उड़ गए वहीं पुलिस विभाग में खलबली मच गई
वही दुसरी घटना चिटकों गांव में विवेक सिंह के घर में चोर छत के सहारे घर में घुसे कमरें का ताला तोड़कर अलमारी में रखे गहना जिसकी कीमत लगभग 12 लाख के करीब है। इसके अलावा पचास हजार नकद चोर ले गए
वही तीसरी घटना विवेक के पड़ोसी बृजेश सिंह के घर में खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने आलमारी व बकसे क़ो तोड़ रखे गहना जिसकी कीमत 25 लाख से ऊपर बताई जा रही है उठा लगे
क्षेत्र मे ट्रिपल चोरी की बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल कीl इस संबंध में सीओ अजीत कुमार ने बताया कि चोरी के घटना का पर्दाफाश के टीमें गठित कर दी गई हैसर्विलांस सेल को मौके पर भेजी गई है जांच पड़ता कर रही है