
न्यूज़ खबर इंडिया (संवाददाता अर्पिता.)
चन्दवक/जौनपुर
चंदवक थाना क्षेत्र के मडार गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित की साड़ी के सहारे लटकता शव मिलने से हड़प्पा मच गया
वही आनन फानन में जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस फरेंसिक टीम शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी सूचना पर पहुंची मृतका के मायके वालो ने दहेज़ हत्या आ आरोप लगते हुए चंदवक थाने मे ससुराल के ससुर सहित आधा दर्जन लोगो के नाम लिखित तहरीर दी है
पुलिस ने मृतका के परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है
मृतका रीता पुत्री लालबहादुर राजभर ग्राम देवराई थाना चोलापुर वाराणसी की शादी लगभग 2वर्ष पूर्व गणेश पुत्र बासु राजभर ग्राम मडार थाना चन्दवक के साथ हुई थी ससुराल जनों के अनुसार बीती रात रोज की भाती रीता अपने ससुराल मे खाना खा पी कर अपने कमरे मे चली गयी जब सुबह दरवाजा ज़ब लेट तक नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा पिटा व आवाज दी पर कोई उत्तर ना मिलने पर किसी तरह दरवाजा खोला
तो देखा की उसकी बहु साड़ी के सहारे पंखे मे लटकी मिली जिसकी सूचना मृतका के मायके व पुलिस क़ो दी सूचना पर पहुंची पुलिस शव क़ो कब्जे मे ले लिया
मौके पर पहुची मृतका के माता सरस्वती देवी ने पुलिस क़ो बेटी की दहेज़ हत्या का आरोप लगाते हुए ससुर जेठ देवर सहित आधे दर्जन लोगो के नाम तहरीर दी है
वही थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह मौके पर फरेंसिक टीम क़ो बुलवाया जांच पड़ताल के बाद शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मृतका के माता सरस्वती देवी के तहरीर पर ससुर जेठ देवर सहित आधे दर्जन पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश मे जुट गए