
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज़ एक उपभोक्ता ने मंगलवार को अहियापुर विद्युत ट्रांसफार्मर स्टोर पर बरसात के बीच भीगते हुए धरना दे दिया। बक्शा ब्लॉक के खुशहूपुर गांव निवासी युवा समाजसेवी संदीप यादव ने खराब ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर यह अनोखा विरोध दर्ज कराया।
संदीप यादव ने बताया कि उनके गांव की विद्युत आपूर्ति गोरियापुर नौपेड़वा पावर हाउस के अंतर्गत दरियावगंज फीडर से होती है। गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर 23 जुलाई को जल गया, जिसकी शिकायत अगले दिन 24 जुलाई को दर्ज कराई गई। लेकिन जेई द्वारा पीआर (प्रोटोकॉल रजिस्टर) लेट बनाया गया, जिससे कार्य में देरी होती रही।
उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को बुलाए जाने पर जब वह अहियापुर पहुंचे, तो दो दिन बाद आने को कहा गया। पुनः 29 जुलाई को पहुंचे तो फिर दो दिन बाद बुला लिया गया। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने स्टोर के बाहर तेज बारिश में भीगते हुए धरना शुरू कर दिया।
संदीप यादव ने कहा, “अब मैं यही बैठा रहूंगा जब तक ट्रांसफार्मर नहीं मिल जाता। विभाग की इस कार्यप्रणाली से आजिज आ चुका हूं।”
जहाँ सरकार ट्रांसफर 24से 48 घंटे मे बदलने की पुरे प्रदेश मे दावा कर रही है वही विद्युत विभाग के कर्मचारी कुम्भकरणीय निद्रा मे सोता दिखाई दे रहे है