
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर चौबेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। ग्रामसभा चाँदपुर निवासी 28 वर्षीय दुर्गा सोनकर ने अपने दो मासूम बेटों के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों की मदद से दुर्गा को बचा लिया गया, लेकिन उसके दोनों बेटे 7 वर्षीय शुभम और 6 वर्षीय आशीष गंगा की तेज धारा में बह गए। देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम द्वारा बच्चों की तलाश जारी रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका।
घटना चौबेपुर क्षेत्र के बभनपुरा के पास निर्माणाधीन गंगा पुल पर हुई। ग्रामसभा चाँदपुर निवासी दुर्गा अपने दोनों बेटों को बाइक पर बिठाकर रिंग रोड होते हुए बभनपुरा गंगा पुल पर पहुँचा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह बच्चों को बाढ़ का नजारा दिखाने का बहाना बनाकर पुल पर ले गया था। कुछ देर पुल पर खड़े रहने के बाद दुर्गा ने अचानक दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर गंगा में छलांग लगा दी। गंगा की तेज धारा में कुछ दूर बहने के बाद वह किसी तरह तैरकर रेतापार किनारे की ओर पहुँच गया। वहाँ मौजूद लोगों ने उसे देखा और नाव के सहारे नदी से बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चाँदपुर पुलिस चौकी प्रभारी अंकुर कुशवाहा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने एनडीआरएफ को सूचित किया और बच्चों की खोजबीन शुरू करवा दी। अभी तक बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया है और खोज अभियान जारी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्गा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस घटना के पीछे की वजह जानने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया।