जौनपुरयूपी

जिलाधिकारी ने की प्रेस वार्ता, हर घर तिरंगा अभियान सहित कानून व्यवस्था पर दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने की प्रेस वार्ता, हर घर तिरंगा अभियान सहित कानून व्यवस्था पर दिए निर्देश

न्यूज़ खबर इंडिया

जौनपुर।    जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों, “हर घर तिरंगा” अभियान, ड्रोन परिचालन और जिले की कानून व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी गतिविधियों का सुचारू संचालन जनसहभागिता और अनुशासन के साथ किया जाए।

हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में होगा आयोजित

जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा:

पहला चरण (2 से 8 अगस्त):

विद्यालयों में रंगोली, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा स्वरूप राखी निर्माण और अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं होंगी। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता पिंगली वेंकैया के योगदान की जानकारी दी जाएगी।

दूसरा चरण (9 से 12 अगस्त):

तिरंगा महोत्सव और मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। “तिरंगा विद सेल्फी” अभियान के अंतर्गत लोग अपनी सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

तीसरा चरण (13 से 15 अगस्त):

सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों और आम नागरिकों के घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे तिरंगे को सम्मानपूर्वक अपने घरों पर लगाएं।

14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर जिलेभर में मौन तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। स्कूल, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर विभाजन की पीड़ा को स्मरण किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर व्यापक आयोजन

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर भव्य रूप से तिरंगा फहराया जाएगा। सभी सरकारी, निजी कार्यालय, पंचायत भवन, सहकारी समितियां और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा।

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की टैगलाइन है –

“मिट गए जाने कितने इसके मान में, हर घर तिरंगा फहरायेंगे उनकी शान में।”

रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 08 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी और नगरीय बस सेवाओं में महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर व्यवस्था चाक-चौबंद

16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनज़र मंदिरों में साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं। शोभायात्राओं के आयोजकों को स्थानीय प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। माइक/लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अनधिकृत ड्रोन परिचालन पर होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानावार सूची तैयार की जाएगी और पुलिस प्रशासन निगरानी करेगा। अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और जन-जागरूकता की जिम्मेदारी प्रशासन निभाएगा।

स्कूल पेयरिंग मानकों के अनुसार हो

बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों की पेयरिंग प्रक्रिया केवल मानकों के अनुरूप ही की जाए ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी व पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!