
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर बाजार की रहने वाली दुर्गावती देवी की सोने की चेन मंगलवार को हनुमान मंदिर में दर्शन के दौरान चोरी हो गई। घटना श्रावणी मेले और बुढ़वा मंगल पर्व के दिन की है, जब मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ी थी। चोरों ने इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए महिला के गले से चुपचाप चेन पार कर दी।
पूजा के बाद जब दुर्गावती देवी मंदिर से बाहर निकलीं, तो उन्हें चेन गायब होने का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत इस संबंध में बजरंग नगर चौकी मे लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही म जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
भीड़भाड़ में बढ़ रही ऐसी घटनाएं श्रावणी मेले के दौरान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सतर्क रहें और कीमती सामानों को सुरक्षित रखें।