
न्यूज़ खबर इंडिया
चंदौली: मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डांडी इलाके में सोमवार की रात एक आटा मिल में दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने स्थानीय लोगों और मजदूर समुदाय को झकझोर कर रख दिया। देर रात लगभग एक बजे एक आटा चक्की के तेज धमाके के साथ फटने से वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में आजमगढ़ जिले के निवासी मुख्तार भारती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 से 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, साथ ही उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।