
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी , पिंडरा आयुष्मान आरोग्य मंदिर जगदीशपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया
चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई ) के सहयोग से जनमित्र न्यास/मानवाधिकार जननिगरानी समिति ने वाराणसी के पिंडरा ब्लॉक के जगदीशपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर विश्व स्तनपान सप्ताह अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण के लिए स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था जहाँ गर्भवती और धात्री (स्तनपान कराने वाली) माताओं सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान,एएनएम शशीलता सी एच ओ मनीष कुमार सिंह, सीएमसी कॉउंसलर गीता मौर्या ने स्तनपान से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा किये जिसमें तत्काल बच्चे के जन्म के तुरंत बाद माँ का पहला पीला, गाढ़ा दूध (जिसे कोलोस्ट्रम कहते हैं) पिलाना कितना ज़रूरी है। यह बच्चे को कई बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है।
छह महीने तक केवल स्तनपान पर ज़ोर दिया गया कि जन्म से लेकर छह महीने की उम्र तक शिशु को सिर्फ माँ का दूध ही पिलाना चाहिए। इस दौरान पानी या कोई अन्य तरल पदार्थ भी नहीं देना चाहिए, क्योंकि माँ का दूध बच्चे की सभी पोषण और जलयोजन ज़रूरतों को पूरा करता है। मिथकों और कुप्रथाओं पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में स्तनपान से जुड़ी भ्रांतियों और पुरानी कुप्रथाओं पर भी खुलकर बात की गई, ताकि नई माताओं को सही जानकारी मिल सके
इस दौरान, स्तनपान के सही तरीकों, इसके फ़ायदों और आने वाली चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में जनमित्र न्यास/मानवाधिकार जन निगरानी समिति से संजय राजभर, विनोद कुमार और गीता मौर्या,सी एच ओ मनीष कुमार, एएनएम शशीलता,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरिता देवी,आशा सीमा देवी सहित कई गाँव की महिलाओं ने हिस्सा लिया।