
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी लोहता के भट्ठी गांव की यादव बस्ती में सुनीता यादव (36) की गुरुवार रात दो बजे ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुबह पति शिवकुमार ने देखा तो सुनीता घर में नहीं थी। आसपास के लोग के साथ उसे खोजते हुए रेलवे लाइन के पास पहुंचे तो वहां सुनीता मृत मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुनीता की शादी 2001 में हुई थी। मायका मिर्जापुर जिले के गांव सिसिया नारायनपुर में है। सुनीता के दो बच्चे हैं। सुनीता ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।