यूपीवाराणसी

जल और वृक्ष ही जीवन की कड़ी के तहत पूर्व विधायक ने किया पौधारोपण

पर्यावरण व जल संरक्षण तथा पौधों की रक्षा हेतु लिया संकल्प

न्यूज़ खबर इंडिया 

वाराणसी   रोहनिया।गोविंदपुर रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह गोपाल की उपस्थिति में गंगा समग्र द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि गंगा समग्र काशी प्रांत के सह संयोजक दिवाकर द्विवेदी ने संयुक्त रूप से जल और वृक्ष ही जीवन की कड़ी के तहत पौधा रोपण किया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने कार्यकर्ताओं के साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु शपथ लेते हुए पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह को गंगा समग्र काशी प्रांत के सहसंयोजक दिवाकर द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह को गंगा समग्र की पत्रिका भेंट कर अभिनंदन किया। सहसंयोजक दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि वृक्षों की कमी के कारण भूगर्भ जलस्तर नीचे जाने की समस्या से निजात पाने के लिए हम लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण कर उसका संरक्षण करना होगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं गंगा समग्र के प्रांतीय शिक्षण आयाम प्रमुख देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणदीप सिंह, प्रांतीय सह संपर्क प्रमुख उमेश सिंह,गंगा भाग संयोजक चंद्र प्रकाश दुबे,जिला संरक्षक शशि प्रकाश मिश्रा,जिला संयोजक धर्मेंद्र, सह जिला संयोजक राज नारायण पटेल एवं अंबरीश उपाध्याय,जिला शिक्षण आयाम प्रमुख जय प्रकाश दूबे, वृक्षारोपण आयाम प्रमुख भगत राम यादव, जैविक कृषि आयाम प्रमुख अजय उपाध्याय,संपर्क आयाम प्रमुख रमेश सिंह पटेल,मीडिया आयाम प्रमुख मनोज पांडेय,विधि आयाम प्रमुख नागेंद्र सिंह एडवोकेट, गंगा वाहिनी प्रमुख धीरेंद्र यादव खण्ड संयोजक संदीप सिंह पटेल ,श्यामधर मिश्रा,रजनीश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!