
न्यूज़ खबर इंडिया
चंदवक जौनपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद और स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना के सम्मान में
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर जनपद भर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है इसी कड़ी में डोभी ब्लॉक परिसर से बुद्बवार की दोपहर खण्ड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार की अध्यक्षता में पूरे उत्साह-उमंग और सबकी भागीदारी के साथ हर-घर तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यात्रा उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार,खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह व पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह के नेतृत्व में चंदवक कस्बा होकर रामलीला मैदान व डॉ भीम राव अंबेडकर व महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए डोभी ब्लॉक पर पहुंच तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।यात्रा के दौरान राष्ट्रगान व भारत माता के जयघोष से समूचा चंदवक सराबोर हो गया।तिरंगा यात्रा में पुरुष के साथ साथ भारी संख्या में महिलाएं अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराते दिखी।इस अवसर पर ,लालजी,दीपक कुमार,रमेश कुमार,किशन कुमार,राजेश यादव समेत शिक्षक,चिकित्सा,सहायक पंचायत समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।तिरंगा यात्रा का संचालन सचिव अजीत कुमार ने की।