
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर गांव स्थित रिंग रोड फेज-2 पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में बीरमपुर, कपसेठी थाना क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय शांति देवी पत्नी फूलचंद पाल की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, शांति देवी अपने बड़े बेटे अभिषेक पाल, छोटे बेटे रोहन पाल और छह वर्षीय नाती रौनक के साथ अपाचे बाइक पर सवार होकर फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव जा रही थीं। अभिषेक ने बताया कि वह करखियाव में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।और छोटा भाई-भांजा उसे छोड़ने के बाद बहन के घर साधोगंज जाने वाले थे। जैसे ही वे रिंग रोड फेज-2 से गुजर रहे थे, सड़क पर पड़े गड्ढे के कारण अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इसी बीच शांति देवी सड़क पर गिर पड़ीं।