
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धीकपुर के पास छात्रो के दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले और जिसमें एक पक्ष ने आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी की । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो वाहन व दो लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन में जुट गई।जानकारी के अनुसार सिद्धीकपुर गांव में जौनपुर शाहगंज मार्ग पर छात्रों के दो गुटों में बहस हो गई और दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हों गये। करीब आधा दर्जन वाहनों पर सवार दोनों पक्षों ने एक गली में घुसकर ईट पत्थर चलाने लगे। जिससे जमकर ईट पत्थर चलने शुरू हो गए । इस दौरान दूसरा पक्ष कमजोर पड़ता देख अवैध असलहे से करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर दी। जिसके बाद पथराव कर रहे छात्रों का एक पक्ष भाग खड़ा हुआ
इस दौरान किसी ने सूचना पुलिस को दे दी गई थी, पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियो ने दो वाहन को छोड़कर भागने लगे। जिसमें एक स्कूटी एक मोटरसाइकिल मौके से छोड़कर पत्थर बाज फरार हो गए थे। पुलिस ने दो वाईक सहित दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है । बताया जाता है सूचना लगते ही थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह व सीओ सदर मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची ।मौके पर खाली कारतूस भी बरामद होने की बात कही जा रही है।
इस मामले अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि फायरिंग जैसा कोई मामला नहीं है ,मारपीट की सूचना मिली थी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी भाग गए थे सीसीटीबी फुटेज की मदद से उनकी पहचान की जाएगी