
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी : बाइक सवार नकाबपोश 3 बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी. घटना गुरुवार की सुबह सारनाथ इलाके में हुई. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वारदात के पर्दाफाश के लिए 5 टीमें लगाईं गईं हैं.
बदमाशों ने बाइक से जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को ओवरटेक किया. इसके बाद कनपटी और गले में गोली मार दी. इससे प्रॉपर्टी डीलर बाइक समेत गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी समेत अन्य अफसर पहुंच गए. सारनाथ पुलिस ने भी घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए. वारदात के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
*घर से प्लॉट पर जा रहा था प्रॉपर्टी डीलर*
गौतम बुद्धा सिटी के रहने वाले महेंद्र गौतम (54) प्रॉपर्टी डीलर थे. गुरुवार की सुबह 9 बजे के आसपास वह अपने घर से बाइक से एक प्लॉट पर जा रहे थे. इस दौरान सारनाथ इलाके में बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया. इसके बाद गोली मार दी. घटना के बाद बदमाश रिंग रोड की तरफ भाग गए.