
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामनगर भड़सरा में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सोनू कश्यप (35) पुत्र सुक्कू कश्यप निवासी रामनगर भड़सरा, थाना जफराबाद के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर लगभग 11 बजे वाराणसी-सुल्तानपुर रेलवे ट्रैक पर गुजर रही मालगाड़ी के सामने कूदकर सोनू ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। लगभग दो घंटे बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि सोनू कश्यप लंबे समय से बीमारी से जूझ रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।